यदि आप कर्मकांड सीखना चाहते हैं अथवा कर्मकांड संबंधी जानकारी बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिये जांच प्रक्रिया विशेष महत्वपूर्ण है। इस जांच प्रक्रिया में भाग लेकर आप पवित्रीकरण संबंधी ज्ञान की वृद्धि कर सकते हैं। ज्ञान जांचने की यह क्रिया बच्चों के लिये भी महत्वपूर्ण है। यदि आप अपने बच्चों को कर्मकांड की शिक्षा दे रहे हैं तो यहां पर उसकी जांच भी कर सकते हैं। जांच प्रक्रिया से सीखने में अधिक सहयोग प्राप्त होगा।
पवित्रीकरण संबंधी ज्ञान जांचे – Pavitrikaran Test
नीचे वो महत्वपूर्ण आलेख दिये जा रहे हैं जिनको पढ़कर इस जांच में भाग ले सकते हैं :
उपरोक्त पांच आलेखों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने से आप इस जांच में सभी प्रश्नों के उत्तर दे पायेंगे। सभी आलेख नये टैब में खुलेंगे अतः इस जांच में पुनः सम्मिलित होने के लिये इस टैब पर ही वापस आयें। यदि उत्तर देते समय आपका उत्तर गलत होता है तो इसका तात्पर्य है आपको पवित्रीकरण से आलेखों का पुनरावलोकन करने की आवश्यकता है।
यहां ज्ञानवर्द्धन हेतु विडियो भी दिया गया है। इस विडियो में भी पवित्रीकरण से संबंधित व्यापक चर्चा की गयी है। यदि आप गंभीरता से कर्मकांड सीखना चाहते हैं तो तब तक अध्ययन और टेस्ट दें जब तक कि पूर्णतः सफल न हो जायें।
सफल होने के लिये एक ये भी तरीका हो सकता है कि अध्ययन किये बिना उत्तर मात्र को याद कर लिया जाय, किन्तु ये स्मरण रखें यहां आप स्वयं के ज्ञान की जांच कर रहे हैं, यदि उसमें कमी है तो और अध्ययन करना अपेक्षित होगा।
विनम्र आग्रह : त्रुटियों को कदापि नहीं नकारा जा सकता है अतः किसी भी प्रकार की त्रुटि यदि दृष्टिगत हो तो कृपया सूचित करने की कृपा करें : info@karmkandvidhi.in
कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।
Discover more from कर्मकांड सीखें
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One thought on “पवित्रीकरण संबंधी ज्ञान जांचे – Pavitrikaran Test”