
पंचमहापाप में से संकरीकरण आदि पापों को जानिये – sankarikaran kya hai
पंचमहापाप में से संकरीकरण आदि को जानिये – sankarikaran kya hai : पंचमहापापों में महापातक, अतिपातक और उपपातक के पश्चात संकरीकरण (sankarikaran) आदि पापों का क्रम आता है और इसमें और भी अनेक पाप श्रेणी हैं जो समान श्रेणी के हैं। इस आलेख में हम संकरीकरण, अपात्रीकरण, मलावह, जातिभ्रंशकर आदि पापों की चर्चा की गयी है।