विवाह मुहूर्त : रात में विवाह करने वाले अवश्य जान लें
विवाह मुहूर्त : रात में विवाह करने वाले अवश्य जान लें – वर्त्तमान काल में एक प्रचलन चला दिया गया है जो प्राचीन काल से चलते आ रहा है उसे गलत कहना, कुतर्क करके गलत सिद्ध करना और उसके विरुद्ध सिद्धांत सिद्ध करना। इसमें एक विषय विवाह काल को लेकर आता है कि रात में विवाह करना गलत है सभी संस्कार दिन में होते हैं तो विवाह भी दिन में ही होने चाहिये।