
कर्मकांड सीखें : Karmkand Sikhen part 2
कर्मकांड सीखें : Karmkand Sikhen part 2 – चिकित्सकों की तरह कर्मकांडी के लिये विवाह विशेषज्ञ, जप विशेषज्ञ, पाठ विशेषज्ञ, पूजा विशेषज्ञ, उद्यापन विशेषज्ञ आदि प्रकार का को श्रेणी विभाजन नहीं होता। यदि व्यावहारिक रूप से देखा भी जाता है तो मात्र श्राद्ध विशेषज्ञ, किन्तु उसमें भी यही त्रुटि उत्पन्न हो जाती है कि श्राद्ध विशेषज्ञ को संपूर्ण कर्मकांड का ज्ञाता समझने का भ्रम उत्पन्न हो जाता है।