
कर्मकांड सीखें क्योंकि अनिवार्य है – Karmkand Sikhe
कर्मकांड सीखें – Karmkand Sikhe : मात्र कर्मकांडी ही नहीं, बल्कि सामान्य जनों को भी कर्मकांड की जानकारी होनी चाहिए। ज्ञान का अभाव त्रुटियांउत्पन्न करता है, जो अनुचित कर्मकांड में बदल सकता है। आलेख कहता है कि कर्मकांड का सही ज्ञान व्यक्ति को मोक्ष की ओर ले जा सकता है और इसे सभी को सीखना चाहिए। कर्मकांड जानने से व्यक्ति कुशल कर्मकांडी चुन सकता है और सही पूजा-पाठ विधियों का पालन करके धार्मिक औचित्य बनाए रख सकता है।